2 July 2024
Credit: Instagram
जावेद अख्तर की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जब उन्हें शराब की लत हो गई थी. तब शबाना आजमी के लिए सिचुएशन को हैंडल करना मुश्किल हो गया था.
लेकिन फिर वो दिन आया जब जावेद अख्तर ने शराब से तौबा कर ली. ऐसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी शबाना ने अरबाज खान के चैट शो The Invincibles में दी है.
शबाना ने बताया जिससे आप प्यार करते हो उसकी शराब की लत के साथ डील करना उनके लिए मुश्किल था.
कैसे जावेद ने ये लत छोड़ी? शबाना बोलीं- उन्होंने तय कर लिया अब मैं ज्यादा जिंदा नहीं रह पाऊंगा और क्रिएटिव काम नहीं कर पाऊंगा, अगर मैं इस तरह से पीता रहा.
उस दिन का किस्सा बताते हुए शबाना ने बताया वो लंदन में एक फ्लैट में थे. जावेद अख्तर से शराब की बदबू आ रही थी.
शबाना को लगा अब उनकी ये ट्रिप बर्बाद हो गई, लेकिन वो चुप थीं. फिर जावेद अख्तर ने उनसे नाश्ता बनाने को कहा, उन्होंने नाश्ता किया.
फिर शबाना से बोले, आज से वो कभी ड्रिंक नहीं करेंगे. ये बात सुनकर एक्ट्रेस ने कुछ रिएक्ट नहीं किया.
उन्होंने बताया जावेद ने इससे पहले कभी शराब छोड़ने की बात नहीं की थी. उस दिन के बाद से जावेद ने शराब को छुआ तक नहीं है.
शबाना ने पति की विल पावर की तारीफ की है. वो कहती हैं- ये अद्भुत है. मेरे लिए उनकी जैसी इच्छाशक्ति रखना असंभव है.
टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में जावेद ने पहली बार शराब की लत का खुलासा किया था. 19 की उम्र में उन्होंने पीनी शुरू की थी.