KKR बनी IPL चैंपियन, खुशी से झूमे शाहरुख, गौरी को लगाया गले-चूमा माथा

26 May 2024

Credit: Social Media

IPL 2024 में शाहरुख खान की टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने इस बार बाजी मारी है. साल 2014 में ये ट्रॉफी जीतने के बाद साल 2024 में उनकी टीम ने ये खिताब जीता है. 

KKR ने जीती आईपीएल 2024 की ट्रॉफी

टीम के मैच जीतने के बाद शाहरुख अपनी सीट से उठे और गौरी को बधाई देते हुए गले लगाया. बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरुख की अहमदाबाद मैच के बाद तबीयत खराब हो गई थी.

शाहरुख, स्टेडियम में अपने पूरे परिवार के साथ KKR टीम को चियर करने के लिए पहुंचे थे. वो पूरे टाइम व्हाइट मास्क लगाकर बैठे रहे. 

पर जब टीम जीती तो उन्होंने मास्क उतारा और गौरी को बधाई दी. सुहाना, अबराम और आर्यन खान भी बेहद खुश नजर आए. 

सिर्फ इतना ही नहीं, जूही चावला भी खुशी से झूमती नजर आईं. वो अपने पति के साथ मैच देखने के लिए पहुंची थीं. जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, राजकुमार राव सभी शाहरुख की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

चंकी पांडे तो शाहरुख और गौरी के साथ स्टेडियम में बैठे नजर आए. बता दें कि KKR का फाइनल मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था. 

टॉस जीतने के बाद सनराइडर्स ने पहले बैटिंग चुनी और 113 रन बनाए. KKR के सामने 114 रन का टारगेट था जो उन्होंने 10.3 ओवर्स में ही बना लिया था.