बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की फोटोज और वीडियोज से छेड़छाड़ का मामला अक्सर सुनने में आता है. लेकिन कई बार उनके प्राइवेट वीडियोज और फोटोज तक लीक हो जाते हैं.
साउथ इंडस्ट्री में भी कई ऐसी फीमेल स्टार्स हैं, जिनका MMS लीक हो चुके हैं, जिसमें नयनतारा से लेकर त्रिशा तक का नाम शामिल है.
साउथ लेडी सुपरस्टार के नाम से फेमस नयनतारा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही इस दर्द को झेला है. कहा जाता है कि तब वो तमिल एक्टर सिम्बू संग रिलेशनशिप में थीं.
सिम्बू के साथ उनकी किसिंग वीडियो लीक हुई थी. अफवाह थी कि ये MMS खुद उनके एक्टर बॉयफ्रेंड ने ही जारी की थी. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
फेमस एक्ट्रेस त्रिशा भी इस स्कैंडल में फंस चुकी हैं. उनकी मॉडलिंग के दिनों की एक विवादित वीडियो वायरल हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था वो एडिट की हुई है.
ज्योतिका का एक वीडियो लीक हुआ था, जहां पब्लिकली उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था. इस क्लिप से वो काफी एम्बैरेस हुई थीं.
एक्ट्रेस श्री रेड्डी की फोटो राणा दग्गुबाती के भाई अभिराम दग्गुबाती के साथ वायरल हुई थी. ये टॉलीवुड की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फोटोज मानी जाती है.
कन्नड़ एक्ट्रेस अमुल्य की फिल्म मेकर रथनजा के साथ लिप-लॉक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो पर काफी बवाल मचा था.
रजनीकांत के भतीजे अनिरुद्ध रविचंद्र भी इस कन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं. म्यूजिशियन की एक्ट्रेस एंड्रयू के साथ लिपलॉक वीडियो वायरल हुई थी. इसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.