अफवाहों ने बर्बाद किया एक्ट्रेस का करियर! छोड़ी इंडस्ट्री, शादी कर विदेश हुईं सेटल

7 Nov 2023

Credit: Instagram

शाहरुख खान के साथ जोश फिल्म में रोमांस फरमाने वाली प्रिया गिल तो आपको याद ही होंगी. 

कहां हैं प्रिया गिल? 

वो 1995 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रही हैं. अपनी सादगी से प्रिया ने हर किसी का दिल जीत लिया था.

लेकिन फिर अचानक वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं. लेकिन ऐसा क्या हुआ अचानक जो उन्हें रातोरात इंडस्ट्री को अलविदा कहना पड़ा. 

दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां प्रिया को दाने-दाने को मोहताज होता दिखाया गया था. वो गुरुद्वारे में खाना खाकर पेट पालने को मजबूर दिखी थीं. 

हालांकि ये वीडियो फेक साबित हुआ था. लेकिन इस झूठी खबर का प्रिया पर गहरा असर पड़ा था. इसके बाद वो मीडिया तक से दूर हो गई थीं. 

प्रिया पहले ही बहुत कम फिल्में करना पसंद कर रही थीं. एक्ट्रेस इंटीमेट सीन्स से भी परहेज था. वो आखिरी बार पंजाबी फिल्म जी आया नू में दिखी थीं. 

प्रिया ने करियर की शुरुआत अर्शद वारसी, चंद्रचूड़ सिंह के साथ तेरे मेरे सपने फिल्म से की थी. इसके बाद वो सिर्फ तुम, बड़े दिलवाले जैसी कई फिल्मों में दिखीं. 

प्रिया फिलहाल शादी कर पति के साथ डेनमार्क सेटल हो चुकी हैं. लेकिन फैंस आज भी चाहते हैं कि वो फिल्मों में वापसी करें.