16 July 2024
Credit: Instagram
शाहरुख खान की एक्ट्रेस रहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बीते वीकेंड बर्लिन में नेकेड पार्टी अटेंड की. लेकिन वहां क्या हुआ इसका खुलासा एक्ट्रेस ने किया है.
पार्टी में सुचित्रा अनकंफर्टेबल हुईं. नतीजतन वो महज 20 मिनट में वहां से बाहर निकलीं और गायत्री मंत्र का जाप करने लगीं.
X पर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बर्लिन में बॉडी पॉजिटिविटी/नेकेड पार्टी अटेंड की.
यहां जाकर मुझे एक कहावत याद आई- इतना भी ओपन माइंड मत बनो कि आपका दिमाग ही खराब हो जाए. हमेशा से देसी गर्ल रही हूं.
'शावर और गायत्री मंत्र जपने की जरूरत है. बाप रे.' बॉलीवुड हंगामा संग एक्ट्रेस ने इस घटना पर विस्तार से बात की.
वो कहती हैं- नेकेड पार्टी वहां पर कॉमन है. बॉडी पॉजिटिविटी को प्रमोट करना इसका मकसद होता है. मैंने सोचा, चलो एक्सपीरियंस करते हैं.
बार में पार्टी हो रही थी. जो एक दोस्त के दोस्त का था. मैं गेस्ट लिस्ट में थी. मैं वहां गई और थोड़ी ही देर में वहां से भाग निकली, मैं बहुत देसी हूं.
मुझे किसी के प्राइवेट पार्ट नहीं देखने हैं. लेकिन सब अच्छी स्प्रिट में था. ये फन और पॉजिटिविटी के लिए था. बिल्कुल भी वल्गर नहीं था.
लेकिन बतौर इंडियन्स, हम अपनी बॉडी को लेकर हमेशा से सचेत रहे हैं. शरीर को संभालना और छुपाना सिखाया जाता है.
सुचित्रा ने बताया पार्टी पूरी रात चलनी थी. वहां कई सारे लोग थे, जिन्हें इंवाइट मिला था. पब्लिक इवेंट नहीं था. मजा आया लेकिन मैं देसी गर्ल हूं.
सुचित्रा ने शाहरुख खान की फिल्म 'कभी हां कभी ना' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो टीवी और कुछ शोज में दिखीं.