बाथरूम में खुद को बंद करके, कई बार रोए हैं शाहरुख, बोले- किसी को नहीं दिखाता आंसू...

19 NOV 2024

Credit: Instagram

जमाने के सामने हंसता-खेलता इंसान हमेशा अकेले में रोता है, ये बात आज बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने साबित की है. 

अकेले में रोते हैं शाहरुख

सुपरस्टार ने बताया है कि उन्हें असफलता परेशान करती है, और वो अकेले में बैठकर इस बारे में सोचते हैं और रोते भी हैं. 

शाहरुख ने दुबई में हुए ग्लोबल फ्राइट समिट के दौरान कहा- जब आप असफल होते हैं, तो आपको ये नहीं मानना ​​चाहिए कि आपका प्रोडक्ट या काम गलत हो गया. 

हो सकता है कि आपने उस इको-सिस्टम को गलत समझा हो जिसमें आप काम कर रहे थे. आपको ये समझना होगा कि लोग कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.

अगर मैं उन लोगों की भावनाएं नहीं जगा सकता जिनके लिए मैं काम करता हूं, तो मेरा प्रोडक्ट काम नहीं करेगा, चाहे वो कितना भी बढ़िया क्यों न हो.

शाहरुख आगे बोले- हां, मुझे ऐसा महसूस करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन मैं अपने बाथरूम में बहुत रोता हूं. मैं इसे किसी को नहीं दिखाता.

आपको ये विश्वास होना चाहिए कि दुनिया आपके खिलाफ नहीं है. अगर आपकी फिल्म गलत हुई है, तो ये आपकी वजह से या किसी साजिश की वजह से नहीं है. 

आपको ये स्वीकार करना होगा कि आपने इसे बुरी तरह से बनाया है, और फिर आपको आगे बढ़ना होगा. निराशा के पल ऐसे भी होते हैं जो कहते हैं, 'चुप रहो, उठो और आगे बढ़ो'. 

आपको ऐसा करना ही होगा क्योंकि दुनिया आपके खिलाफ नहीं है. आपको ये नहीं मानना ​​चाहिए कि चीजें सिर्फ आपके लिए ही गलत हो रही हैं. जीवन जो करता है, वही करता है. 

शाहरुख खान की 2023 में बैक-टू-बैक तीन फिल्में रिलीज हुई थी- पठान, जवान और डंकी. इससे पहले उनकी जीरो आई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी.