जब शाहरुख खान हुए थे इनसिक्योर, गौरी पर हक जताने के ल‍िए कीं 'चीप' हरकतें

3 Jan 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी जगजाहिर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर अपनी लेडी लव को लेकर कितने इनसिक्योर थे. 

जब गौरी ने शाहरुख से किया ब्रेकअप

शाहरुख और गौरी ने खुद इसका जिक्र सिमी ग्रेवाल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि गौरी व्हाइट शर्ट पहने.

गौरी बताती हैं कि 'ये मुझे व्हाइट शर्ट नहीं पहनने देते थे क्योंकि...' गौरी को बीच में रोकते हुए शाहरुख कहते हैं- क्योंकि वो ट्रांसपैरेंट थी.

गौरी ताना मारते हुए बोलती हैं- हां, हर सफेद शर्ट ट्रांसपैरेंट होती है. इसपर शाहरुख कहते हैं- अगर तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो तो तुम्हें खुले बाल और सफेद शर्ट पहनने की इजाजत नहीं है. बिल्कुल नहीं.

इसके बाद शाहरुख अपनी बात को समझाते हुए बताते हैं कि उनके ऐसा कहने के पीछे एक वजह है. उन्होंने माना कि वो इनसिक्योर हो जाते हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि गौरी उनकी गर्लफ्रेंड थीं. 

शाहरुख बोले- मैं गौरी को जानता था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि मैं उसे जानता हूं, इसलिए मेरे अंदर अधिकार की कमी की भावना थी. 

जो एक आदमी या महिला दोनों में हो सकती है. इसलिए मैं किसी तरह से अपना अधिकार जमाने के लिए चीप हो गया था. लेकिन मुझे उस चीपनेस में भी मजा आता था.

शाहरुख के इस बिहेवियर पर गौरी ने बताया कि उन्होंने कैसे डील किया था? वो बोलीं- मैंने उसे लात मारी और बहुत वक्त के लिए छोड़ दिया था. उसे सीखना पड़ा क्योंकि मैंने उसे बाय कह दिया था.

शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को सात फेरे लिए थे. कपल के तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम.