9 JUNE 2024
Credit: ANI
आज दुनियाभर के सबसे पॉपुलर नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. ये यकीनन एतिहासिक है.
लेकिन इस बीच राष्ट्रपति भवन से आई एक और खास तस्वीर सबका ध्यान खींच रही है, और उतना ही इमोशनल भी कर रही है.
ये फोटो है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की.
बॉलीवुड के ये दो दिग्गज जब राष्ट्रपति भवन में मिले तो बिछड़े यारों जैसे गले मिले. कैमरा पर इनकी तस्वीर कैप्चर हुई और वायरल हो गई.
शाहरुख और अक्षय की फोटो ट्विटर-इंस्टग्राम पर ट्रेंड कर रही है. फैंस इसे देख फूले नहीं समा रहे हैं.
फैंस का कहना है- वाह, क्या तो नजारा है...बॉलीवुड का पठान और खिलाड़ी एक साथ, कब साथ में फिल्म करेंगे ये?
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान पोनीटेल लुक में दिखे, बंद गले के सूट में वो बेहद हैंडसम लगे.
वहीं अक्षय कुमार पैंट शर्ट पहने अपने सिम्पल लुक में नजर आए. उनकी सादगी पर फैंस फिदा हो गए.
बता दें, शाहरुख खान की लास्ट रिलीज डंकी थी, तो वहीं अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां में दिखे थे.