28 साल बाद साथ आए शाहरुख-माधुरी, IIFA में मचाएंगे धूम, वीडियो वायरल

8 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल तो पागल है' आखिर किसे याद नहीं? कौन-सा सिनेमा का दीवाना है, जिसे ये फिल्म पसंद नहीं है. अब दोनों स्टार्स फैंस की यादों को ताजा कर दिया है.

शाहरुख-माधुरी की धूम

IIFA अवॉर्ड्स 2025, 8 और 9 मार्च को जयपुर में हो रहा है. यहां बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. इवेंट से शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की एक वीडियो वायरल हो गई है.

इसमें उन्हें अपनी फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'चक धूम धूम' पर डांस करते देखा जा सकता है. 28 साल बाद दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी राहुल और पूजा को साथ देख फैंस खुश हैं.

असल में ये शाहरुख और माधुरी की रिहर्सल का वीडियो है. इसमें दोनों स्टार्स को बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नाचते देखा जा सकता है. जाहिर है कि उन्हें साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

फिल्म 'दिल तो पागल है', शाहरुख और माधुरी की सुपरहिट फिल्म है. 1997 में आई इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने बनाया था. इसमें करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार भी अहम रोल में थे.

फिल्म में करिश्मा ने निशा का किरदार निभाया था. निशा, राहुल (शाहरुख खान) को चाहती है, लेकिन राहुल, पूजा (माधुरी दीक्षित) से प्यार करता है. अंत में राहुल और पूजा एक हो जाते हैं.

इस फिल्म से शाहरुख और माधुरी की जोड़ी हिट हो गई थी. दोनों ने 'कोयला', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'देवदास' और 'अंजाम' में भी साथ काम किया था.