PM मोदी का शपथ समारोह, खास ड्र‍िंंक पीते दिखे शाहरुख, दिल्ली की गर्मी से बचने का इंतजाम

10 June 2024

Credit: Instagram

रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया.

साथ दिखे शाहरुख-मुकेश अंबानी

यहां फिल्म, राजनीति और बिजनेस जगत के सितारे भी पहुंचे. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विक्रांत मैसी नजर आए. अनंत पिता मुकेश अंबानी संग दिखे.

समारोह से शाहरुख खान की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. वो मुकेश अंबानी के बगल में बैठे नजर आए.

दोनों साथ में चिटचैट कर रहे हैं. लेकिन सबका ध्यान इस पर गया कि मुकेश अंबानी और शाहरुख ने हाथ में ORS का टेट्रा पैक पकड़ा हुआ है.

दिल्ली की चिलमिलाती गर्मी और उमस में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए शाहरुख खान और मुकेश अंबानी ORS पीते दिखे.

बीते दिनों शाहरुख को हीट स्ट्रोक हुआ था. उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. तबसे एक्टर खुद का काफी ध्यान रख रहे हैं.

शाहरुख गर्मी में ORS पीकर खुद को डीहाइड्रेट होने से बचा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों इंडिया के किंग हैं, ये लोग भी  ORS लिक्विड पीते हैं. जो 15 रुपये में मिलता है.

दूसरे ने लिखा-ORS हर मौसम के लिए अच्छा है. हीट स्ट्रोक होने के बाद किंग खान अपना ध्यान रख रहे हैं. ये अच्छी बात है.

शाहरुख की इवेंट से एक और फोटो वायरल हो रही है. तस्वीर में वो अक्षय कुमार के गले मिलते हुए दिखे. दोनों का बॉन्ड पसंद किया गया.