3 NOV
Credit: Instagram
2 नवंबर को किंग खान शाहरुख ने अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास दिन उन्होंने मुंबई में स्पेशल इवेंट अटेंड किया.
यहां एक्टर ने अपने फैंस संग इंटरैक्शन की. उनके सवालों के जवाब दिए. शाहरुख का यहां जोरदार स्वागत हुआ. अपने गानों पर उन्होंने डांस भी किया.
एक फैन ने किंग खान से जानना चाहा कि वो तीनों बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम की लड़ाई में किसे फेवर करेंगे? किसकी साइड लेंगे?
एक्टर ने इसका जवाब अपने सेंस ऑफ ह्यूमर में दिया. वो कहते हैं- वैसे उनकी लड़ाई होती नहीं है. ये अजीब सी बात है.
मैं वही सोच रहा हूं कभी आज तक मेरे तीनों बच्चों में लड़ाई नहीं हुई है. और हो भी ना. प्रॉपर्टी के बंटवारे में बड़ी दिक्कत होती है वरना.
शाहरुख का जवाब सुनकर वहां मौजूद हर इंसान जोर से हंसने लगा. बाद में उन्होंने बताया कि वो बेटी सुहाना की साइड लेंगे.
उन्होंने कहा- लेकिन मुझे लगता है मैं सुहाना की साइड लूंगा. लड़कियां खूबसूरत होती हैं, वो मुझे स्वीट लगती हैं. वो स्ट्रॉन्ग भी होती हैं.
इसलिए मैं सुहाना की साइड लूंगा क्योंकि ये ताकत वाली साइड है. मैं स्ट्रेंथ क साथ खड़ा रहना चाहूंगा.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म किंग होगी. सुजॉय घोष की मूवी में शाहरुख बेटी सुहाना संग स्क्रीन शेयर करेंगे. ये दोनों की पहली मूवी साथ में होगी.