3 फरवरी 2025
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम
सोमवार, 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स ने अपने इस साल आने वाले शो, फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया. साथ ही उनके टीजर भी रिलीज किए. इसमें आर्यन खान का शो भी शामिल है.
आर्यन खान बतौर डायरेक्टर नेटफ्लिक्स के लिए शो बना रहे हैं. इसका नाम The Ba***ds of Bollywood है. शो का टीजर भी सामने आ गया है, जो काफी मजेदार है.
टीजर में शाहरुख खान को शो की एड करते देखा जा सकता है. एक्टर कोई भी स्टाइल ट्राई करें लेकिन डायरेक्टर उनसे खुद नहीं हो रहा और बार-बार कट बोल रहा है.
शाहरुख खान इरिटेट होकर डायरेक्टर को झाड़ देते हैं. फिर पता चलता है कि डायरेक्टर आर्यन खान हैं. शाहरुख पूछते हैं- तेरे बाप का राज है? आर्यन कहते हैं- हां.
नेटफ्लिक्स के इवेंट में शाहरुख ने बेटे आर्यन के पहले प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों से खास दरख्वास्त भी की है. उन्होंने कहा- मेरे बेटे ने पहला कदम रखा है. बेटी सुहाना भी फिल्म कर रही है.
शाहरुख खान ने आगे कहा, 'मैं दरखवास्त करूंगा कि आप लोग जितना प्यार मुझे करते हैं उसका 50 प्रतिशत भी बच्चों को देंगे, तो बहुत हो जाएगा.'
आर्यन खान के शो के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'ज्वेल थीफ', 'पुष्पा 2', 'धूम धाम', 'नादानियां', 'सारे जहां से अच्छा', 'टेस्ट', 'द रॉयल्स' समेत कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं.