अमेरिका में सर्जरी करवाने नहीं गए शाहरुख? पार्टी करते आए नजर, चश्मे से छिपाईं आंखें

1 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि आंख में तकलीफ होने के चलते वो यूएस में सर्जरी के लिए रवाना हो रहे हैं.

शाहरुख करते दिखे पार्टी

इन अफवाहों के बीच सुपरस्टार को मुंबई में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनते देखा गया. बुधवार की शाम एक्टर एक रेस्टोरेंट में जाते दिखे.

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बुधवार शाम अपना 46वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में 'पठान' के डायरेक्टर की खुशी में शामिल होने शाहरुख अपने स्टाइल में पहुंचे थे.

शाहरुख के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्हें कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. एक्टर ने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था, जिसे देख यूजर्स कन्फ्यूज हुए.

यूजर्स ने सवाल किए कि आधी रात को किंग खान चश्मा पहनकर क्यों चल रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि आंख में तकलीफ के चलते उन्होंने ऐसा किया है.

रेस्टोरेंट में पार्टी करने के बाद शाहरुख खान को वहां से जाते हुए भी देखा गया. खबर आई थी कि एक्टर को आंख में तकलीफ थी, जिसका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में किया गया है.

लेकिन ऑपरेशन में गड़बड़ होने के चलते शाहरुख खान तुरंत दूसरी आई सर्जरी के लिए यूएस रवाना हो रहे हैं. हालांकि एक्टर और उनकी टीम ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना संग फिल्म 'द किंग' में दिखेंगे. इसे डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं. अभिषेक बच्चन फिल्म के विलेन होंगे.