25 FEB 2025
Credit: Instagram
कपूर खानदान के नाती आदर जैन ने हाल ही में अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की है. कपल की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
आदर और अलेखा की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारों ने शिरकत की थी. बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने भी आदर-अलेखा की शादी में पहुंचकर कपल को अपना आशीर्वाद दिया था.
Credit: Credit name
आदर-अलेखा की शादी से कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें शाहरुख खान न्यूली मैरिड कपल को अपनी ब्लेसिंग्स देते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Credit name
शाहरुख खान ने दूल्हे राजा आदर को गले लगाकर उनपर प्यार लुटाया. शाहरुख ने कपूर खानदान की बहू अलेखा को भी खुशहाल जिंदगी की दुआएं दीं.
Credit: Credit name
शाहरुख खान दूल्हा-दुल्हन आदर और अलेखा से चिट-चैट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सभी साथ में काफी खुश नजर आए.
Credit: Credit name
शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी कपूर खानदान के जश्न में शामिल हुई थीं. शाहरुख और गौरी ने दूल्हा-दुल्हन समेत पूरे परिवार संग तस्वीरें क्लिक कराईं.
Credit: Credit name
ब्लैक सूट में शाहरुख खान सुपर हैंडसम लगे. उनका चार्म देखते ही बनता है. वहीं, दूसरी ओर गौरी खान ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में काफी स्टनिंग लगीं.
Credit: Credit name
कपूर और खान परिवार को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. क्यों सही कहा ना?
Credit: Credit name