शाहरुख खान ने खुद को बताया सेमी अनाथ-आउटसाइडर, बोले- इमोशनल था सफर

7 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग है. लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का किंग बनने के लिए उन्होंने सालों स्ट्रगल भी किया है. अपने यूथ में शाहरुख ने अपने पेरेंट्स को खो दिया था. फिर वो मुंबई आए.

शाहरुख ने कही ये बात

नई हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा' में शाहरुख खान ने लीड किरदार मुफासा को अपनी आवाज दी है. ये कहानी एक अनाथ छोटे शेर के बच्चे की है, जो बड़ा होकर जंगल का राजा बना.

एक नए वीडियो में शाहरुख अपने किरदार और असल जिंदगी में समानता पर बात कर रहे हैं. वो कहते हैं, 'अगर मैं नम्र न होते हुए कहूं कि हां, मेरी कहानी भी ऐसी है, तो शायद मैं इसमें फिट हो पाऊं.'

उन्होंने कहा, 'कोई भी इंसान जिसके मां-बाप नहीं हैं वो अनाथ कहलाता है. मैंने जवानी में अपने पेरेंट्स को खो दिया था, तो मैं सेमी-अनाथ हूं.'

'ये एक आउटसाइडर की कहानी है. मेरे परिवार का कोई भी फिल्म मेकिंग के बिजनेस में नहीं था. मैं दिल्ली से मुंबई आया था, तो मैं आउटसाइडर भी हूं. ये एक किंग की कहानी है. तो हां, मैं किंग हूं.'

'मुफासा' फिल्म को लेकर शाहरुख ने कहा, 'ये त्याग, दोस्ती और ईमानदारी की कहानी है. इसकी डबिंग करते हुए मैंने बहुत कुछ महसूस किया. मैंने सोचा था कितना अच्छा ह्यूमन बीइंग शेर है.'

'मुफासा' में शाहरुख खान के साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे बेटे अबराम खान ने भी अपनी आवाज दी है. अबराम, यंग मुफासा और आर्यन सिम्बा की आवाज हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.