शाहरुख परिवार संग वोट डालने पहुंचे, फैन्स ने पूछा- अबराम यहां क्या कर रहा है?

20 May 2024

Credit: Instagram

मुंबई में आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान चल रहा है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने वोटिंग की. 

खान्स ने डाला वोट

शाहरुख खान अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे. कड़ी सिक्योरिटी के बीच एक्टर ने पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटे आर्यन के साथ मतदान किया.

परिवार के साथ शाहरुख बाहर निकले तो साथ में 11 साल के अबराम को भी यूजर्स ने नोटिस किया. 

अबराम को देख यूजर्स चौंक गए क्योंकि मतदान केंद्र एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ वोट डालने वाला व्यक्ति ही जा सकता है. 

ऐसे में शाहरुख का छोटे बेटे अबराम को वोटिंग बूथ तक लाना यूजर्स को अखर रहा है. कह रहे हैं- अबराम यहां क्या कर रहा है. 

वहीं कई और ने कहा- अरे यहां बच्चे का क्या काम है. वोट डालने तो सिर्फ 18 से ऊपर के जाते हैं. 

वोट डालने के बाद सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लोगों से वोट करने की अपील की. 

वैसे इस दौरान खान परिवार का स्वैग देखने लायक रहा. पूरा परिवार ब्लैक-ब्लू व्हाइट आउटफिट में मैच करता दिखाई दिया. 

शाहरुख के अलावा अमिताभ बच्चन भी जया और ऐश्वर्या संग अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने पहुंचे थे. इससे पहले आमिर खान भी दिखे थे.