2 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 59 साल के हो गए हैं. 2 नवंबर को किंग खान ने अपने परिवार और करीबियों संग मिलकर अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
शाहरुख खान के जन्मदिन के लिए उनकी पत्नी गौरी खान ने शानदार पार्टी का आयोजन किया था. अब इस पार्टी की झलक भी उन्होंने दे दी है.
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर पति शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी है. इसमें वो अपनी पार्टी में केक काटते नजर आ रहे हैं. उनके साथ बेटी सुहाना खान ग्लैम लुक में खड़ी हैं.
शाहरुख खान का बर्थडे बेहद खास था. पार्टी की फोटो शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन लिखा, 'परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार रात कल हमने बिताई. हैप्पी बर्थडे.'
वहीं 2 नवंबर की शाम शाहरुख खान अपने फैंस के साथ भी जन्मदिन मनाने पहुंचे. शनिवार को किंग खान के जन्मदिन के मौके पर SRK Day मनाया गया, जहां एक्टर फैंस से मिले.
मुंबई के बाल गंधर्व रंग मंदिर में शाहरुख खान 2 नवंबर की शाम पहुंचे थे. यहां आए अपने ढेरों फैंस से एक्टर ने बात की. साथ ही उनके लिए दमदार डांस परफॉरमेंस भी दी.
इवेंट से शाहरुख खान के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यहां उन्हें कैजुअल लुक में धमाल मचाते देखा जा सकता है.
शाहरुख खान ने खुद SRK Day की एक फोटो शेयर कर अपने फैंस को उनके साथ जन्मदिन मनाने, बधाई और प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख खान को जल्द बेटी सुहाना संग फिल्म 'किंग' में देखा जाएगा. पिक्चर का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं.