28 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक शानदार एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं.
शाहरुख अपनी बीवी और बच्चों के काफी क्लोज हैं. किंग खान अक्सर काम से वक्त निकालकर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
लेकिन अब शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सास सविता छिब्बर संग डांस करते दिखाई दे रहे हैं. फैंस किंग खान को बेस्ट दामाद बता रहे हैं.
दरअसल, शाहरुख के बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड ने दुबई में एक ग्रैंड इवेंट होस्ट किया. इस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने स्टेज पर अपनी सास सविता को भी इनवाइट किया.
शाहरुख ने फिर इवेंट में अपनी सास संग डांस किया. सास संग डांस करते हुए किंग खान का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
सास संग किंग खान की बॉन्डिंग देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. कई लोग रिपीट मोड पर शाहरुख का ये वीडियो देख रहे हैं.
सास संग डांस करने के अलावा शाहरुख ने 'झूमे जो पठान' गाने पर भी अपने डांस से गर्दा उड़ाया. शाहरुख ने अपना आइकॉनिक सिग्नेचर पोज भी दिया.
शाहरुख को देख ऑडियंस क्रेजी हो गई. किंग खान पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. आपको कैसा लगा शाहरुख का ये अंदाज?