फुटबॉल लेजेंड डेविड बेकहम पिछले कुछ दिन भारत में बिताकर अपने घर वापस लौट गए हैं. लेकिन बॉलीवुड स्टार्स की गई उनकी पार्टी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
भारत में डेविड का वेलकम सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने वेलकम किया था. यहां उन्होंने अनिल कपूर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स से मुलाकात करने के साथ-साथ इंडियन खाने का भी लुत्फ उठाया.
अब डेविड बेकहम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेहद टेस्टी इंडियन फूड की फोटोज शेयर की हैं. इसमें उन्हें मिस्सी रोटी, डाल, पनीर, चावल संग स्वादिष्ट नॉन-वेज डिशेज का भी मजा लिया.
इतना ही नहीं, डेविड को जो चीज सबसे ज्यादा पसंद आई वो थी दही भल्ले की चाट. हरी चटनी, अनार और सेव के साथ परोसी गई इस चाट को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए.
मीठे में डेविड ने बादाम के साथ आइस क्रीम का स्वाद चखा. अपनी प्लेट के फूड आइटम्स की फोटो शेयर करते हुए डेविड बेकहम ने सभी को स्वादिष्ट और अच्छा बताया है.
सोनम कपूर के अलावा शाहरुख खान ने भी डेविड बेकहम के स्वागत में अपने घर मन्नत में पार्टी का आयोजन किया था. दोनों लेजेंड्स की साथ पोज करते हुए फोटो सामने आते ही वायरल हो गई है.
शाहरुख ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'बीती रात एक आइकन और जेंटलमैन के साथ. मैं हमेशा से उनका चाहनेवाला था. लेकिन उनसे मिलकर और बच्चों संग उन्हें एन्जॉय करते देख समझा कि एक चीज जो उनके फुटबॉल से भी आगे है वो उनका दयालु और जेंटल नेचर है.'
शाहरुख खान ने अपने पोस्ट में डेविड और उनके परिवार को प्यार भेजा. साथ ही उन्हें खुश और स्वस्थ रहने की दुआ दी. अंत में शाहरुख ने कहा कि डेविड को थोड़ा सो भी लेना चाहिए.
डेविड बेकहम भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच का हिस्सा बनने पहुंचे थे. ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की.