15 OCT
Credit: Social Media
फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. साल 1989 में आया शाहरुख खान का आइकॉनिक डेब्यू शो 'फौजी' एक बार फिर से लौट रहा है.
जी हां, फौजी वही सीरियल है, जिससे शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसी सीरियल ने फैंस को बॉलीवुड का किंग दिया.
अब 35 साल बाद नए अंदाज में शो का सीक्वल आ रहा है. शो के सीक्वल का नाम फौजी-2 होगा.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फौजी-2 के सीक्वल की ऑफिशयल अनाउंसमेंट की है.
सबसे खास बात ये है कि 'फौजी 2' में शाहरुख खान को करोड़पति बिजनेसमैन और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने रिप्लेस करेंगे.
विक्की फौजी-2 के लीड स्टार होंगे. गौहर खान भी टीवी शो का हिस्सा होंगी.
बता दें कि शो में लीड रोल प्ले करने के साथ विक्की जैन फौजी-2 को प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगे.
तरण आदर्श ने बताया कि फौजी-2 से 12 नए चेहरों को लॉन्च किया जाएगा. इसका टाइटल ट्रैक सोनू निगम ने गाया है. शो में कुल 11 सॉन्ग होंगे.
पहले सीजन की तरह 'फौजी 2' को भी दूरदर्शन पर कई भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा.