'मैं शराब पीता था...ऐश्वर्या-माधुरी डांस करती थीं', शाहरुख ने बताया ऐसे बनी देवदास

12 AUG

Credit: Instagram

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित स्टारर देवदास आज भी हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है. 

देवदास के रोल में थे SRK 

लेकिन शाहरुख मानते हैं कि उन्होंने फिल्म में कुछ किया ही नहीं था. लोगों को लगता है कि वो बहुत हार्ड वर्क कर रहे थे. 

शाहरुख बोले- संजय लीला भंसाली आर्टिस्टिक वजहों से फिल्मों की शूटिंग में काफी समय लेते हैं. देवदास में भी लंबा समय लगा. 

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, मैं कई रातों तक रोल को बेहतर निभाने के लिए शराब पीता था, वरना नहीं. 

मैं शराब पीता था, और फिर एक रात माधुरी डांस कर रही होतीं, एक रात ऐश्वर्या डांस कर रही होतीं, और मैं मिस्टर जैकी श्रॉफ के साथ वहां शराब पीता रहता.

दिन के खत्म होने पर लोग मुझसे कहते कि मैंने बहुत मेहनत की है और बढ़िया काम किया है. आधी फिल्म ऐसी ही थी.

हालांकि शाहरुख ने ये माना कि देवदास फिल्म को हां कहना उनका सबसे अच्छा डिसीजन था. क्योंकि वो पहले इसे करने से मना कर चुके थे.

लेकिन भंसाली ने भी उन्हें कह दिया था कि वो ये फिल्म बनाएंगे तो सिर्फ शाहरुख के साथ ही वरना नहीं. 

देवदास फिल्म को स्विजरलैंड में हो रहे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. शाहरुख को उम्मीद है कि ये हर किसी को पसंद आएगी.