29 JAN
Credit: Instagram
शाहरुख खान दुबई में एक इवेंट का हिस्सा बने. यहां एक्टर ने अपनी हाजिरजवाबी से फैंस का दिल जीता.
एक फैन ने एक्टर को छूने की ख्वाहिश जताई. इसका किंग खान ने अपने ह्यूमरस अंदाज में जवाब दिया.
फैन ने चिल्लाते हुए कहा- शाहरुख आई लव यू. किंग खान बोले- मैं भी तुमसे प्यार करता हूं. हम इसके बाद शादी कर सकते हैं.
दूसरे फैन ने कहा- मैं आपको टच करना चाहती हूं. जवाब में शाहरुख ने कहा- अरे ऐसे थोड़ी ही बोलते हैं पब्लिक में. मैं आपको टच करना चाहता हूं.
मुझे भी शर्म आती है. ऐसे थोड़ी पब्लिकली बोलेगा तू ये सब. मैं अभी यहीं हूं कहीं नहीं जा रहा हूं.
शाहरुख जहां भी जाते हैं लोग उन्हें देखकर दीवाने हो जाते हैं. उनकी एक झलक को फैंस बेकरार रहते हैं. वो हर इवेंट की शान होते हैं.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म किंग है. इसे सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. उनकी पिछली रिलीज डंकी थी. जिसके निर्देशक राज कुमार हिरानी थे.