8 Nov 2024
Credit: Shah Rukh Khan
बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान की दरियादिली पर एक बार फिर से फैन्स फिदा होते नजर आए. शाहरुख हमेशा अपने फैन्स को खुश करते हैं.
इस बार भी यही हुआ. झारखंड से मुंबई आया एक फैन 'मन्नत' के बाहर करीब 95 दिन बैठा रहा. इस उम्मीद में कि शाहरुख की उसे एक झलक देखने को मिल जाए.
शाहरुख के इस फैन ने अपना बिजनेस बंद किया और एक्टर से मिलने निकल पड़ा. शाहरुख उनकी इस बात से इतने इम्प्रेस हुए कि बदले में वो फैन से मिले.
साथ ही फैन को खाने और पानी के पैसे दिए. 14,700 रुपये दिए, जिससे वो जाने की टिकट बुक करा सके. 10 हजार कैश और 4 हजार रुपये पेट्रोल के लिए दिए.
फैन ने बताया कि शाहरुख ने उन्हें काफी अच्छी तरह ट्रीट किया. इज्जत दी. साथ ही फोटो के साथ भी वो राजी हुए. शाहरुख इनके 'फेवरेट हीरो' हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही सुजॉय घोष की आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा संग दिखाई देंगे.
फिल्म मुंबई में ही जनवरी 2025 से शूट होनी शुरू होगी. इसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है.