18 SEPT
Credit: Social Media
शाहरुख खान संग फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली साउथ एक्ट्रेस नयनतारा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी अच्छे फेज में हैं.
पति विग्नेश शिवन संग एक्ट्रेस का बॉन्ड फैंस को कपल गोल्स देता है. अब पति के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर आपको भी अपने हमसफर की याद सताने लगेगी.
जी हां, नयनतारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो हसबैंड संग किसी रेस्टोरेंट में रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं.
भरी महफिल में एक्ट्रेस पति संग लिपलॉक करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. कपल की केमिस्ट्री लाजवाब है.
पति की बांहों में नयनतारा काफी खुश लग रही हैं. उनके चेहरे पर खास मुस्कान और सुकून देखते ही बनता है.
पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए नयनतारा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे. आप मेरे सबकुछ हो. मैं आपसे जितना प्यार करती हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती.
बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने जून 2022 में शादी रचाई थी. फिर कुछ महीने बाद अक्टूबर 2022 में कपल ने सरोगेसी से 2 जुड़वां बेटों का वेलकम किया था.