देशभर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जा रहा है. इसे देखने कई सेलेब्स पहुंचे हैं.
इस मैच को देखने दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, आशा भोसले, चीरणजीवी संग बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान भी पहुंचे हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शाहरुख खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस ने सुपरस्टार को VIP सेक्शन में बैठे स्पॉट कर लिया है. ऐसे में सभी के उत्साह का ठिकाना नहीं है.
शाहरुख खान, सुपरस्टार सिंगर आशा भोसले के साथ बैठे हैं. उनके साथ BCCI के अध्यक्ष जय शाह और गौरी खान हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर और सद्गुरु को भी देखा जा सकता है.
शाहरुख का स्टेडियम से एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो आशा भोसले का चाय का कप उठाते नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार की इस बात से फैंस का दिल जीत लिया है.
इस वीडियो के चलते शाहरुख ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद शाहरुख बेहद संस्कारी हैं. यही उनकी बेस्ट बात है.
आज सुबह शाहरुख खान को मुंबई से अहमदाबाद जाते देखा गया था. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थीं.
शाहरुख को व्हाइट टी-शर्ट, जींस और ब्लू जैकेट पहने देखा गया था. उनके साथ पत्नी गौरी भी नजर आई थीं. अब दोनों स्टेडियम में बैठकर मैच एन्जॉय कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनीशा पादुकोण और प्रकाश पादुकोण को भी स्टेडियम में बैठे देखा गया है. सभी मिलकर भारतीय टीम को चीयर कर रहे हैं.