26 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख का स्वैग-सुहाना की अदाएं, गौरी की फैमिली फोटो में दिखा 'खान्स का पावर'

खान की फैमिली पिक्चर देखी?

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान माने जाते हैं. उनका इंडस्ट्री में सिक्का चलता है. 

एक्टर के साथ-साथ उनकी फैमिली भी बेहद पॉपुलर है. गौरी, आर्यन, सुहाना और नन्हे अबराम की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

गौरी खान ने एक फैमिली पिक्चर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन लिखा- परिवार ही घर बनाता है.

इस फैमिली फोटो में सभी ब्लैक आउटफिट में एक दूसरे को मैच करते दिख रहे हैं. मानना पड़ेगा सभी का लुक बेहद शानदार है. 

शाहरुख खान ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लैक जींस पेयर की है. वहीं गौरी ने काले रंग की रैप ड्रेस को हाई हील्स के साथ मैच किया है. 

साथ में खड़े आर्यन खान भी फुल ऑन स्वैग में दिखाई दिए. उन्होंने भी ब्लैक एंड व्हाइट लेदर जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और जींस मैच की है. 

फोटो में शाहरुख के आगे खड़े अबराम का चार्म भी देखने लायक है. लेकिन लाइमलाइट लूट ले गई सुहाना खान.

सुहाना ने ब्लैक एंड व्हाइट कॉर्सेट टॉप पहना है, इसी के साथ ब्लैक पैंट्स मैच किए. एक्ट्रेस का स्टाइल बेहद लाजवाब लग रहा है.

फैंस खान परिवार की इस फोटो पर अपना दिल हार बैठे हैं. कमेंट कर हर कोई उन्हें सुपरखान्स और पावर फैमिली बता रहा है.