'इस घर में...' आलिया-रणबीर के बीच हुई अनबन, शाहरुख ने किया बीच-बचाव, दी सलाह

30 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक माने जाते हैं. दोनों के रिश्ते पर हमेशा से चाहनेवालों की नजर रही है.

रणबीर-आलिया में अनबन?

दोनों पर्सनल लाइफ में तो साथ हैं ही, साथ ही प्रोफेशनल जिंदगी में भी साथ काम करते हैं. हालांकि अब कपल के बीच अनबन हो गई है, जिसे शाहरुख खान ने सुलझाया है.

नहीं, नहीं. रणबीर और आलिया की शादी में कोई दिक्कत नहीं आई है. हम तो असल में उनके नए विज्ञापन की बात कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस विज्ञापन में आलिया भट्ट को अपने 'गली बॉय' के किरदार सफीना और रणबीर कपूर को 'ये जवानी है दीवानी' के बनी के रूप में देखा जा सकता है.

दोनों 'डियर जिंदगी' के थेरेपिस्ट जहांगीर (शाहरुख खान) के ऑफिस में बैठे हुए हैं. जहांगीर दोनों से उनके रिश्ते में आने वाली प्रॉब्लम के बारे में पूछते हैं.

सफीना बताती है कि उसने बनी को बर्फ लाने भेजा तो वो लद्दाख चला गया था. तो वहीं बनी कहता है कि वो उड़ना चाहता है, दौड़ना चाहता है, बस इस घर में रुकना नहीं चाहता.

जहांगीर, सफीना और बनी को ऐसा सुझाव देते हैं कि दोनों की लड़ाई झट से खत्म हो जाती है. हालांकि बनी की फनी हरकतों से अभी भी सफ़ीना का माथा गर्म है.

विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स को इसे देखकर खूब मजा आ रहा है. तीनों सितारों की केमिस्ट्री और मस्ती को यूजर्स पसंद कर रहे हैं.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अप्रैल 2022 में हुई थी. इसी साल नवंबर में एक्ट्रेस ने बेटी राहा को जन्म दिया था. शाहरुख खान के साथ आलिया ने फिल्म 'डियर जिंदगी' में काम किया था.