'25 की उम्र वाला शाहरुख अकड़ू था, चाहता हूं वो वैसा ही रहे', क्यों बोले शाहरुख खान?

14 Nov 2024

Credit: Instagram

इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी भी बहुत जबरदस्त है. और इसमें उनके सिग्नेचर ह्यूमर स्टाइल का बहुत बड़ा रोल है. 

शाहरुख का मजेदार जवाब 

मंगलवार को शाहरुख की हाजिरजवाबी और उनके ह्यूमर ने एक बार फिर से एक इंटरनेशनल स्टेज पर खूब माहौल जमाया.

दुबई में चल रही ग्लोबल फ्रेट समिट 2024 में सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, एक इन्वेस्टर और आंत्रप्रेन्योर के तौर पर पहुंचे शाहरुख ने अपने ट्रेडमार्क 'बादशाह' अंदाज में एक मजेदार जवाब दिया. 

59 साल के सुपरस्टार से पूछा गया कि आज उन्हें 25 साल के शाहरुख को कोई सलाह देनी हो, तो वो क्या कहेंगे? जवाब में उन्होंने कहा कि वो कुछ नहीं बदलना चाहेंगे.  

अपने जवाब की वजह बताते हुए शाहरुख बोले- 'मेरा एक बेटा है जो 27 साल का है, एक बेटी है जो साढ़े 23 साल की है और एक और बच्चा है जो 11 साल का है.' 

'तो मैं उनसे तुलना करके देखता हूं. जब मैं उनसे बात करता हूं, मुझे लगता है 25-26 की उम्र में लिए मेरे बहुत सारे फैसले, मैं आज नहीं लूंगा अगर उन्हें अपने अनुभव के चश्मे से देखूंगा तो.'

'लेकिन अगर मैं वो फैसले नहीं लेता, तो शायद मैं वहां नहीं पहुंच पाता जहां आज मैं हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं अपने यंग सेल्फ को कुछ सलाह देना चाहूंगा.' 

'सॉरी ये पॉलिटिकली इनकरेक्ट है, लेकिन मैं अभी भी चाहूंगा कि वो वैसा जिद्दी और बेपरवाह रहे, उतना ही ओवरकॉन्फिडेंट और अकड़ू बना रहे.' 

शाहरुख के काम की बात करें तो उन्होंने पिछले साल बैक टू बैक 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी तीन बड़ी हिट्स दी हैं. अब वो अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे.