29 SEPT
Credit: IIFA instagram
शाहरुख खान जिस महफिल में भी शामिल होते हैं वहां की जान बन जाते हैं. IIFA 2024 में किंग खान ने अपने खास अंदाज से पूरी महफिल लूट ली.
आईफा अवॉर्ड सेरेमनी से शाहरुख खान के एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और हेमा मालिनी संग कुछ स्पेशल वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस शाहरुख के मुरीद हो गए हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि रानी मुखर्जी विनर का नाम अनाउंस करने के लिए स्टेज पर जाती हैं. तभी शाहरुख रानी की साड़ी का पल्लू पकड़कर संभालने लगते हैं, ताकि रानी को चलने में आसानी हो.
शाहरुख को रानी की साड़ी का पल्लू संभालते देख फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया है. रानी के लिए शाहरुख का ये स्वीट जेस्चर फैंस का दिल जीत रहा है.
इसके अलावा दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के सम्मान में सिर झुकाते हुए भी शाहरुख का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, जब अवॉर्ड लेने हेमा मालिनी स्टेज पर आईं तो शाहरुख खुद हेमा मालिनी का हाथ थामकर उन्हें स्टेज पर लेकर आए.
शाहरुख ने फिर हेमा मालिनी को अवॉर्ड देकर उनके सामने सिर झुकाकर एक्ट्रेस को सम्मान दिया.
रानी और हेमा मालिनी के लिए शाहरुख के स्वीट जेस्चर देखने के बाद फैंस किंग खान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- शाहरुख सच्चे जेंटलमैन हैं. दूसरे ने लिखा- महिलाओं को शाहरुख जितनी इज्जत कोई नहीं देता. अन्य ने लिखा SRK जैसा कोई नहीं.