हॉस्पिटल में शाहरुख, कैंसिल हुआ सुहाना के बर्थडे का जश्न! मुंबई लौटीं अनन्या-नव्या

22 मई 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

शाहरुख खान सुर्खियों में बने हुए हैं. 22 मई को डीहाइड्रेशन का शिकार होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अस्पताल में शाहरुख

शाहरुख के अस्पताल में भर्ती होने से उनका परिवार और दोस्त चिंता में हैं. फैंस के बीच भी हलचल मची हुई है. इस बीच लगता है कि शाहरुख की बेटी सुहाना के बर्थडे प्लान भी कैंसिल कर दिए गए हैं.

खबर आई थी कि डीहाइड्रेशन की दिक्कत के बाद शाहरुख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब वह ठीक हैं. लेकिन अभी वो वो अस्पताल में एडमिट हैं.

22 मई को ही शाहरुख की बेटी सुहाना खान 24 साल की हुई हैं. सुहाना के बर्थडे का जश्न आज शाम मनाया जाने वाला था, लेकिन लगता है अब वो कैंसिल हो गया है.

सुहाना खान की दोस्त अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नवेली नंदा अहमदाबाद से वापस मुंबई लौट आई हैं. तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

अनन्या, नव्या और शनाया, शाहरुख खान और सुहाना संग अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच देखने पहुंची थीं.

सभी को 22 मई को सुहाना की बर्थडे पार्टी में शामिल होना था, लेकिन शाहरुख की तबियत खराब होने के चलते अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

सुहाना के दोस्तों के मुंबई वापस लौटने से ये बात कन्फर्म भी हो गई है. वहीं शाहरुख की पत्नी गौरी खान, एक्ट्रेस जूही चावला और जय मेहता केडी अस्पताल में एक्टर के साथ हैं.

21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH के मैच के बाद शाहरुख खान को मैदान में घूमते और फैंस का आभार जताते देखा गया था. यहां उनके साथ बेटी सुहाना भी मौजूद थीं.