शाहरुख खान ने हाल ही में एक इवेंट में इंडियन ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड जीता है. इसके बाद उन्होंने बेहद खूबसूरत स्पीच देकर फैंस और इवेंट में शामिल हुए सितारों का दिल खुश कर दिया.
अवॉर्ड और स्पीच के अलावा शाहरुख खान ने कुछ ऐसा भी किया, जिसने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है. असल में इस इवेंट में किंग खान से इसरो के एक वैज्ञानिक भी मिले.
इवेंट से वायरल हुए वीडियो में शाहरुख खान को इसरो के वैज्ञानिक Palanivel Veeramuthuvel के साथ पोज करते देखा जा सकता है. इसके पीछे की कहानी काफी खास है.
असल में शाहरुख को अपनी तरफ आते देख वैज्ञानिक ने अपनी जगह छोड़ दी थी. वो सुपरस्टार के साथ खड़े होने में नर्वस थे. ऐसे में वो हटकर कहीं और जाने लगे और शाहरुख को खड़े होने की जगह दी.
शाहरुख ने जब ये देखा तो उन्होंने वैज्ञानिक का हाथ पकड़कर उन्हें जाने से रोका. अपने बगल में जगह बनाकर उन्हें साथ खड़ा किया और पोज दिए.
शाहरुख खान के इस जेस्चर ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. यूजर्स ने उन्हें 'असली इंडियन' बता दिया है. फैंस भी किंग खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Palanivel Veeramuthuvel की बात करें तो वह चंद्रयान-3 मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. शाहरुख और Palanivel को साथ देखना यूजर्स के लिए अलग ही अनुभव रहा.
किंग खान को पिछली बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. 2023 उनके लिए सुपरहिट फिल्मों से भरा रहा. इसमें 'जवान' और 'पठान' की कमायाबी भी उन्होंने देखी.