शाहरुख की 'जवान' सिर्फ 18 दिनों में 1000 करोड़ पार, मगर नहीं तोड़ पाई 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड

26 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया 

किंग खान की लेटेस्ट फिल्म 'जवान' से वो कमाल किया है जो भारत का कोई एक्टर नहीं कर पाया. 'जवान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1000 करोड़ पार कर गया है. साल में 1000 करोड़ वाली दो फिल्में देने वाले शाहरुख अकेले इंडियन एक्टर हैं.

शाहरुख ने रचा इतिहास

बॉलीवुड के पास 3 फिल्में हैं जिनकी कमाई 1000 करोड़ से ज्यादा है. इनमें सबसे तेज 'जवान' है. शाहरुख की फिल्म को यहां तक पहुंचने में सिर्फ 18 दिन लगे.

शाहरुख ने 1000 करोड़ कमाने में अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है. उनकी पिछली फिल्म 'पठान' को 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 27 दिन लगे थे. 

बॉलीवुड की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'दंगल' थी. दिसंबर 2016 में आई फिल्म ने पहले 716 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

आमिर खान की 'दंगल' अप्रैल-मई 2017 में ताईवान और चीन में रिलीज हुई. सिर्फ चीन से ही फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया और 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई.

1000 करोड़ क्लब का किंग अभी भी साउथ सिनेमा ही है. साउथ की 3 फिल्में इस क्लब में हैं, और इन्हें यहां पहुंचने में बहुत कम दिन लगे. रॉकिंग स्टार यश की 'KGF 2' ने 16 दिन में 1000 करोड़ कमाए थे. 

एसएस राजामौली की RRR ने भी वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. ऑस्कर जीतने वाली फिल्म को इस आंकड़े तक पहुंचने में 16 ही दिन लगे थे.

राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने पहली बार 1000 करोड़ क्लब के दरवाजे खोले थे. प्रभास के लीड रोल वाली 'बाहुबली 2' न सिर्फ 1000 करोड़ वाली पहली फिल्म थी, बल्कि आजतक सबसे तेज फिल्म भी है.

अप्रैल 2017 में रिलीज हुई 'बाहुबली 2' में मात्र 10 दिन में, वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 5 साल बाद भी कोई फिल्म इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.