18 Oct 2024
Credit: Instagram
इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान की एक्टिंग के तो सब फैन्स हैं ही. मगर उन्होंने एक और हुनर डेवलप किया है, जिसके सबसे बड़े फैन्स उनके घरवाले हैं.
शाहरुख ने बताया है कि एक्टिंग के बाद उनकी दूसरी सबसे फेवरेट चीज सफाई है और उन्हें ये काम बहुत पसंद है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के साथ एक पॉडकास्ट में शाहरुख ने ये खुलासा किया.
पॉडकास्ट में शाहरुख से सवाल किया गया कि कोविड की वक्त जब वो एक्टिंग नहीं कर रहे थे तो क्या सबसे ज्यादा मिस कर रहे थे?
इसका जवाब देते हुए सुपरस्टार ने बताया, 'दिन भर में 2-3 घंटे के लिए 200 लोगों का पूरा संसार आप पर ही फोकस्ड होता है. मैं वो अटेंशन मिस कर रहा था.'
'शॉट के बाद जब हर डिपार्टमेंट लाइटिंग, साउंड और बाकी सब थम्ब्स अप दिखाते हैं, वो सब मैं मिस कर रहा था. जैसे टीचर्स होमवर्क पर स्टार देते हैं.'
शाहरुख ने बताया कि कोविड के उस दौर में उन्होंने वो दूसरी चीज खोजी, जो उन्हें एक्टिंग के बाद सबसे ज्यादा पसंद है. उन्होंने कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मुझे घर साफ करना बहुत पसंद है.'
'मुझे वैक्यूम करना, अलमारियां साफ करना और कोने-कोने में घुसकर सफाई करना बहुत पसंद है.' शाहरुख ने कहा कि उन्हें ये मेडिटेशन जैसा लगता है और बहुत प्यारा भी लगता है.
उन्होंने आगे कहा, 'घर वाले बहुत खुश हैं. उनके लिए मैं एक्टिंग करने की बजाय घर साफ करता रहूं तो वो ज्यादा खुश होंगे.'
शाहरुख ने हंसते हुए कहा कि शायद कुछ दिन में घर के लोग भी, सेट के लोगों की तरह उन्हें सफाई पर थम्ब्स अप देने लगेंगे कि 'बढ़िया किया है.'
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म एक एक्शन क्राइम थ्रिलर होगी.