28 साल बाद शाहरुख-माधुरी ने रीक्रिएट किया 'चक धूम धूम' गाना, IIFA में मचाया धमाल, क्रेजी हुए फैंस

10 Mar 2025

Credit: Instagram

जयपुर में हुए 25वें आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सितारों ने अपने खास अंदाज से रंग जमा दिया.

IIFA में शाहरुख का जलवा

आईफा अवार्ड्स में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से तगड़ा धमाका किया.  शाहरुख ने अपने कई सुपरहिट सॉन्ग पर डांस कर हर किसी का दिल जीत लिया है. 

आईफा अवार्ड्स सेरेमनी से शाहरुख के वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें किंग खान की एनर्जी और उनका स्वैग देखते ही बनता है. 

शाहरुख ने झूमे जो पठान, मैं हूं डॉन, शावा शावा, दर्द ए डिस्को, छैया छैया समेत कई ब्लॉकबस्टर गानों पर परफॉर्म करके समा बांध दिया. 

सिर्फ इतना ही नहीं आईफा अवॉर्ड में शाहरुख खान ने बॉलीवुड की क्वीन माधुरी दीक्षित संग भी धुआंधार परफॉर्मेंस दी.

दोनों ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'चक धूम धूम' को 28 साल बाद आईफा के मंच पर रीक्रिएट किया. दोनों स्टार्स के डांस ने फैंस और सेलेब्स दोनों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि आईफा अवॉर्ड इस बार जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित हुए. इवेंट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे नजर आए.

करीना कपूर, शाहिद कपूर, करण जौहर, कृति सेनन समेत कई स्टार्स ने अपने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीता.