11 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और योगेन शाह
करण जौहर और शाहरुख खान मिलकर आईफा अवॉर्ड्स 2024 को होस्ट करने वाले हैं. मंगलवार शाम इस अवॉर्ड शो के इवेंट में किंग खान ने करण की टांग खिंची.
इवेंट में शाहरुख खान अपने मजाकिया और मस्तीभरे अंदाज में नजर आए. एक्टर की इवेंट की वीडियो वायरल हो रही है. इसमें करण जौहर के होस्टिंग पर चुटकी ले रहे हैं.
शाहरुख ने कहा, 'करण ने मुझे कहा है कि वो जूम पर होस्टिंग करेगा. उसने मुझे कहा कि मैं ये भी कर लेता हूं, वो भी कर लेता हूं.'
'अवॉर्ड शो होस्ट कर लेता है, चैट शो होस्ट कर लेता हूं. अरे तू पिक्चर तो बना भाई.' शाहरुख खान की इस बात को सुनकर करण जौहर समेत सभी लोग हंस पड़े.
शाहरुख खान ने इसी इवेंट में यंग जनरेशन का भी मजाक उड़ाया. एक्टर राणा दग्गुबाती ने इवेंट में शाहरुख खान के पैर छुए. इससे किंग खान खुश नजर आए.
शाहरुख खान ने कहा कि यंग जनरेशन के लोग अपने ही पैर छूकर आपको इज्जत देते हैं. इस बीच राणा दग्गुबाती के जेस्चर की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है.
आईफा अवॉर्ड को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर होस्ट करेंगे. फिल्मों की बात करें तो शाहरुख, जल्द अपनी बेटी सुहाना खान संग फिल्म 'द किंग' में नजर आएंगे.