21 Oct 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को 2017 में अपने करियर का एक बहुत बड़ा मौका मिला, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म 'रईस' रिलीज हुई.
शाहरुख के साथ काम करने के लिए इंडियन एक्ट्रेसेज तैयार बैठी रहती हैं. पाक एक्ट्रेस माहिरा को ये मौका बड़े संयोग से मिला था. उन्होंने शाहरुख की पत्नी का रोल किया था.
'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ पॉडकास्ट में माहिरा की कास्टिंग का किस्सा शेयर किया.
राहुल ने बताया कि उन्हें 80s की मुस्लिम लड़की का रोल करने के लिए एक्ट्रेस चाहिए थी. जिसे उर्दू लहजे वाली हिंदी आती हो, उसकी उम्र 30 के करीब हो मगर थोड़ी मासूमियत भी हो.
राहुल ने बताया कि इंडिया में बहुत कम ही एक्ट्रेसेज इस क्राइटेरिया पर खरी उतर रही थीं. सिर्फ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अनुष्का शर्मा इस पैमाने पर खरी उतर रही थीं.
राहुल ने बताया, 'मगर इन तीनों की फीस बहुत ज्यादा थी और रोल इनके कद के हिसाब से थोड़ा छोटा था. हमने फिर पूरी लिस्ट बनाई जिसमें सोनम से लेकर कटरीना तक के नाम थे.'
'वो रोल में ज्यादा फिट नहीं बैठीं और शाहरुख, आलिया भट्ट को तो रोमांस नहीं कर सकते!' शाहरुख की पत्नी, गौरी खान की मां ने माहिरा को देखा था.
राहुल की मां भी माहिरा को किसी शो में देख चुकी थीं. दोनों ने कहा, 'ये लड़की अच्छी है'. राहुल ने अपनी फिल्म की कास्टिंग कर रहीं हनी त्रेहान से बात की तो पता चला कि माहिरा मुंबई में ही हैं.
राहुल ने हनी से माहिरा को बुलाने के लिए कहा और उनका ऑडिशन देखकर उनके मुंह से निकला 'मुझे मेरी आसिया मिल गई.'
'रईस' में शाहरुख और माहिरा की केमिस्ट्री ऑडियंस को बहुत पसंद आई थी. फिल्म से इनका गाना 'जालिमा' बहुत हिट भी हुआ था.
हालांकि, फिर इंडिया में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन लगने के बाद माहिरा दोबारा बॉलीवुड में नहीं नजर आईं. वो पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफर' से बहुत पॉपुलर हुई थीं.