18 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान की साल 2010 में आई फिल्म 'माय नेम इज खान' में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुके अर्जन सिंह औजला चर्चा में हैं.
इस फिल्म में अर्जन ने शाहरुख खान और काजोल के किरदार रिजवान और मंदिरा के बेटे समीर खान का किरदार निभाया था. अब अर्जन 25 साल के हो चुके हैं.
नन्हे समीर के रोल में अर्जन को काफी पसंद किया गया था. अब उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बात की है.
अर्जन ने शाहरुख संग पहली मुलाकात पर कहा, 'मैं शाहरुख सर से शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले मिला था. महबूब स्टूडियो में हमारे कुछ फोटोज खींचने के लिए एक फ्लोर बुक की गई थी.'
'ये वो फोटोज थीं जो रिजवान और मंदिरा के घर में लगी थीं. मुझे अच्छे से याद है शाहरुख खान के एंट्री लेने से पहले लोगों के बीच बहुत हलचल मची हुई थी.'
'उन्होंने स्टूडियो में कदम रखा तो सब शांत खड़े हो गए. कोई कहीं नहीं भाग रहा था. हमने कुछ फोटोज लीं. वो बहुत दयालु थे. वो स्मोक कर रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उससे असहज हूं.'
फिल्म की शूटिंग को लेकर अर्जन ने बताया, 'फिल्म में एक सीन था जिसमें हमें बास्केटबॉल खेलना था. 45 मिनट उस शॉट को तैयार करने में लगे थे. शाहरुख ने मुझसे उनके साथ सीन की रिहर्सल करने और मजाक करने को कहा था.'
'उन्होंने फिर से पूछा था कि क्या मुझे उनके सिगरेट पीने से दिक्कत है. उन्होंने ये भी पूछा कि क्या मुझे कॉफी चाहिए. वो हमेशा मेरा ख्याल रखते थे और ध्यान देते थे कि मैं सहज हूं.'
फिल्म 'माय नेम इज खान' ने रिलीज के बाद दर्शकों का दिल छू लिया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर थे.