मंगेतर संग विदेश में बसी शाहरुख की 'बेटी'-छोड़ा बॉलीवुड, डेब्यू याद कर बोली- सपने...

17 OCT 2024

Credit: Instagram

सना सईद ने 26 साल पहले कुछ कुछ होता है फिल्म में छोटी अंजलि यानि शाहरुख खान की बेटी का किरदार निभाया था. 

सना को आई बॉलीवुड की याद

इस आइकॉनिक फिल्म से जुड़ी सना के जहन में आज भी इसकी यादें ताजा हैं. फिल्म की एनिवर्सरी पर सना ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स बयां की.

सना ने लिखा- हर साल मुझे कुछ सबसे खूबसूरत यादों की एक प्यारी सी याद आती है, जो मुझे एक बहुत ही छोटे लेकिन बहुत भाग्यशाली इंसान के रूप में बनाने को मिली थी.

मैं बस सबसे अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका पाकर बहुत एक्साइटेड हूं. इस खूबसूरत फिल्म को बनाने में मदद करने वाले सभी लोग... 

और आप में से हर एक को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमें इतने सालों तक इतना प्यार दिया है. इसी के साथ सना ने सभी का शुक्रिया अदा किया. 

सना ने लिखा- करण जौहर को सबसे बड़ा धन्यवाद मुझे इस अमेजिंग शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, सलमान खान जैसी बड़ी कास्ट के साथ काम करने देने के लिए. 

1998 में रिलीज हुई कुछ कुछ होता है फिल्म सना की डेब्यू फिल्म थी. इसे याद कर बोलीं- एक छोटी सी लड़की केवल सपने देख सकती है. और हां सपने सच होते हैं.   

36 साल की सना की लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Csaba Wagner से हाल ही में सगाई हुई थी. इसके बाद से ही वो लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गई थीं और अब वहीं सेटल हैं.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हिट पारी खेलने के बाद सना ने आलिया भट्ट की स्टूडेंट ऑप द ईयर से फिर शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली. एक्ट्रेस फिलहाल किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं.