13 AUG
Credit: Instagram
रा-वन फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का बेटा बना प्रतीक तो आपको याद ही होगा. उसकी क्यूटनेस पर सब फिदा जो थे.
12 साल के उस बच्चे ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. उसकी जुल्फों पर तो लड़कियां आज भी जान छिड़कती हैं.
लेकिन अब वो मासूम सा दिखने वाला बच्चा प्रतीक यानी अरमान वर्मा काफी बड़ा हो चुका है. उसका ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
अरमान 13 साल से फिल्मों की दुनिया से दूर है. 2011 में आई रा-वन की शूटिंग के दौरान वो 9वीं कक्षा में थे. उनका जन्म 23 मार्च 1999 को हुआ था.
अब वो 25 साल के हो चुके हैं और अपने किलर लुक्स-सिक्स पैक ऐब्स से हर किसी को अमेज कर रहे हैं. वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
अरमान लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद करते हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव नहीं हैं, हालांकि फेसबुक पर कभी कभी फैमिली संग फोटोज शेयर करते हैं.
अरमान से फैंस आज भी इतने अटैच्ड हैं कि उनके पोस्ट पर कमेंट कर रा-वन के सीक्वेल से कमबैक करने की रिक्वेस्ट करते हैं. इस पर अरमान ने रिएक्ट भी किया था.
अरमान ने लिखा था कि आज भी मुझे लुसिफर, प्रतीक, जी-वन कहकर बुलाया जाता है. मैं खुद अपना नाम भूल जाता हूं. लेकिन अच्छा लगता है.
हालांकि पोस्ट में अरमान ये नहीं बताया कि वो कब कमबैक करने का प्लान कर रहे हैं. फिलहाल तो वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.