23 May 2024
Credit: योगेन शाह
शाहरुख खान अहमदाबाद के केडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई लौट आए हैं. पूरा खान परिवार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तो फोटो नहीं आई, क्योंकि उनके बॉडीगार्ड ने छाते से किंग खान को कवर कर लिया था.
पर सुहाना खान, गौरी खान, अबराम खान और अगस्त्या नंदा की फोटो एयरपोर्ट से वायरल हो रही है. सुहाना को सपोर्ट करने के लिए अगस्त्या भी अहमदाबाद थे.
खान परिवार मन्नत पहुंच चुका है. डॉक्टर्स का कहना है कि शाहरुख की तबीयत में सुधार है और वो जल्दी ही रिकवर कर लेंगे.
जूही चावला ने भी अपडेट दिया था कि शाहरुख खान फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में फैन्स को नजर आएंगे. वो न तो खिलाड़ियों को और न ही फैन्स को निराश करेंगे.
बता दें कि सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपना रिलेशनशिप कन्फर्म नहीं किया है.
पर जहां तक बात आती है खान परिवार को सपोर्ट करने की तो अगस्त्या अक्सर ही सुहाना के साथ नजर आते हैं. इस बार जब शाहरुख बीमार हुए तो भी अगस्त्या, सुहाना को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे थे.