20 Feb 2025
Credit: Shah Rukh Khan
शाहरुख खान ने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, वो भी मुंबई के पाली हिल इलाके में. तीन साल के लिए किंग खान ने ये किराए पर उठाए हैं.
प्रॉपर्टी पोर्टल के मुताबिक, एक्टर इन दोनों डुप्लेक्स अपार्टमेंट के तीन साल में करीब 8.67 करोड़ रुपये किराए में देंगे. महीने के 24.15 लाख रुपये.
14 फरवरी को ही इन दोनों अपार्टमेंट्स की शाहरुख ने 2.22 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी दी है. साथ ही दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भरी है.
ये दोनों डुप्लेक्स अपार्टमेंट पहला-दूसरा और सातवां-आठवां फ्लोर कवर करते हैं. ये दोनों ही प्रॉपर्टीज भगनानी परिवार की हैं.
एक अपार्टमेंट जैकी भगनानी का है और दूसरा उनकी बहन दीपशिखा देशमुख के नाम पर है. शाहरुख ने ये दोनों अपार्टमेंट शायद ऑफीशियल काम के लिए लिए हैं.
बता दें कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. उनकी दो फिल्में 'जवान' और 'पठान' ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.
इसके अलावा बेटी सुहाना कान ने भी साल 2024 में डेब्यू किया. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में ये नजर आई थीं. एक्टिंग बस ठीक-ठाक की थी.