IPL Final Special photos 1 1

क्या होता है जब KKR की टीम मीटिंग में जाते हैं शाहरुख, बोले- हमारा एक उसूल है...

AT SVG latest 1

27 MAY 2024

Credit: Instagram

image

शाहरुख खान की टीम KKR को IPL में जीत मिली है. अगर कहें कि प्लेयर्स के साथ साथ एक्टर ने भी अपनी जान लगा दी है तो गलत नहीं होगा. 

SRK ने दी डिटेल्स 

image

एक्टर मैदान से लेकर मीटिंग रूम तक अपने प्लेयर्स के साथ रहे हैं. उन्होंने इस मीटिंग में होने वाली मजेदार बातचीत के बारे में भी बताया था

Ananya suhana shah rukh khan ipl 2024 final

शाहरुख ने कहा- हमारा एक रूल है, जब भी मैं टीम की मीटिंग्स में जाता हूं, तो यही डिस्कशन होता है...

image

कि जिसे जैसा खेलना है खेले, लेकिन इस बार हम गौतम गंभीर को डांस करा कर रहेंगे. वो बहुत अच्छे हैं. 

image

शाहरुख ने आगे बताया- तीन में से दो मीटिंग्स में मेरी उनसे मुलाकात हुई है. हम सब एक दूसरे से खूब बातें करते हैं. 

image

हमारी जीत, हमारी हार, हम साथ में खूब हंसते हैं. हमारे साथ एक दो और भी टीम के ओनर्स होते हैं लेकिन उनसे हम मजाक नहीं करते. 

srkking 01 446335488 370562419330957 4306793674491849580 n

वो बुरा मान जाते हैं. वो पर्सनली ले जाते हैं. बाकी हम जितने भी टीम के पुराने ओनर्स हैं आपस में अपने बुरे और अच्छे दिनों की बातें करते हैं.  

IPL Final Special photos 9

शाहरुख की टीम को IPL में शानदार जीत हासिल हुई है. एक्टर खुशी से कप्तान गौतम गंभीर का माथा तक चूमते दिखे हैं. 

itsallaboutmylovesrk 446332342 460424933331648 2894969205766903786 n

शाहरुख हाल ही में डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में एडमिट थे, लेकिन बावजूद इसके वो टीम को सपोर्ट करने मैदान पहुंचे थे.