27 MAY 2024
Credit: Instagram
शाहरुख खान की टीम KKR को IPL में जीत मिली है. अगर कहें कि प्लेयर्स के साथ साथ एक्टर ने भी अपनी जान लगा दी है तो गलत नहीं होगा.
एक्टर मैदान से लेकर मीटिंग रूम तक अपने प्लेयर्स के साथ रहे हैं. उन्होंने इस मीटिंग में होने वाली मजेदार बातचीत के बारे में भी बताया था
शाहरुख ने कहा- हमारा एक रूल है, जब भी मैं टीम की मीटिंग्स में जाता हूं, तो यही डिस्कशन होता है...
कि जिसे जैसा खेलना है खेले, लेकिन इस बार हम गौतम गंभीर को डांस करा कर रहेंगे. वो बहुत अच्छे हैं.
शाहरुख ने आगे बताया- तीन में से दो मीटिंग्स में मेरी उनसे मुलाकात हुई है. हम सब एक दूसरे से खूब बातें करते हैं.
हमारी जीत, हमारी हार, हम साथ में खूब हंसते हैं. हमारे साथ एक दो और भी टीम के ओनर्स होते हैं लेकिन उनसे हम मजाक नहीं करते.
वो बुरा मान जाते हैं. वो पर्सनली ले जाते हैं. बाकी हम जितने भी टीम के पुराने ओनर्स हैं आपस में अपने बुरे और अच्छे दिनों की बातें करते हैं.
शाहरुख की टीम को IPL में शानदार जीत हासिल हुई है. एक्टर खुशी से कप्तान गौतम गंभीर का माथा तक चूमते दिखे हैं.
शाहरुख हाल ही में डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में एडमिट थे, लेकिन बावजूद इसके वो टीम को सपोर्ट करने मैदान पहुंचे थे.