18 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर काम कर रहा है. पिछले साल से अभी तक कई बढ़िया फिल्में देखी जा चुकी हैं. अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट सामने आई है.
फोर्ब्स ने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है. टॉप 10 एक्टर्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर साउथ के सुपरस्टार्स तक शामिल हैं.
सभी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर शाहरुख खान ने बता दिया है कि वो इंडस्ट्री के किंग हैं. शाहरुख खान बड़े मार्जिन से दूसरे एक्टर्स से आगे चल रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरख खान की नेटवर्थ लगभग 6300 करोड़ रुपये है. 2023 में उनकी फिल्म 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' ने धूम मचाई. एक फिल्म करने के सुपरस्टार 150 से 250 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
शाहरुख के बाद दूसरे नंबर पर सलमान खान हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 2900 करोड़ रुपये है. एक्टर की फिल्म 'टाइगर 3' ने दुनियाभर में 467 करोड़ रुपये कमाए थे. 100 से 150 करोड़ रुपये भाईजान की फीस है.
तकरीबन 2500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ अक्षय कुमार तीसरे नंबर पर हैं. भले ही 2023 में एक्टर की फिल्में खास न चली हों, लेकिन वो फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. उनकी फीस 60 से 145 करोड़ रुपये है.
चौथे नंबर पर आमिर खान हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये बताई गई है. आमिर, 'सितारे जमीन पर' नाम की फिल्म से कमबैक करने को तैयार हैं. आमिर एक फिल्म के 100 से 175 करोड़ रुपये लेते हैं.
थलपति विजय के नाम से फेमस साउथ एक्टर जोसेफ विजय की नेटवर्थ लगभग 474 करोड़ रुपये है. उनकी फिल्म 'लियो' ने तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. विजय एक फिल्म के लिए 130 से 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
इस लिस्ट में रजनीकांत का नाम भी शामिल है. एक्टर की नेटवर्थ लगभग 430 करोड़ रुपये है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में रजनीकांत का अपना दबदबा रहा है. वो एक फिल्म के 150 से 210 करोड़ रुपये लेते हैं.
लगभग 350 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ अल्लू अर्जुन ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. एक्टर की फिल्म 'पुष्पा 2' का इंतजार फैंस को है. 100 से 125 करोड़ रुपये अर्जुन की फीस है.
'बाहुबली' से पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास की नेटवर्थ लगभग 241 करोड़ रुपये है. 'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' के फेल होने के बाद अब 'कल्कि 2898 एडी' में वो कमाल करते दिख सकते हैं. 100 से 200 करोड़ उनकी फीस है.
साउथ एक्टर अजित कुमार का नाम भी इस लिस्ट में है. उनकी नेटवर्थ लगभग 196 करोड़ रुपये है. 2023 में अपने काम से अजित ने दर्शकों का दिल जीता था. एक्टर की फीस 105 करोड़ रुपये है.
सुपरस्टार कमल हासन इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. एक्टर की नेटवर्थ लगभग 150 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 'विक्रम' समेत 220 फिल्मों में काम किया है. उनकी फीस 100 से 150 करोड़ रुपये है.