14 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हमेशा से अमिताभ बच्चन के चेहरे से जाना जाता है. लेकिन साल 2007 में शाहरुख खान ने इसके होस्ट की भूमिका निभाई थी.
इस शो से शाहरुख ने जनता पर आपण चार्म बिखेरा और टीवी पर वापसी की थी. अब एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि केबीसी के प्रोड्यूसर्स से उन्हें डांट पड़ती थी.
14 फरवरी को शाहरुख खान ने दुबई के वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में शिरकत की. इसके एक सेशन के दौरान उनसे पूछा गया कि जब केबीसी में कोई कंटेस्टेंट जीत के करीब तो शाहरुख को कैसा लगता था,
शाहरुख खान ने कहा, 'मैं सही में चाहता था कि वो जीतें. देश के अलग-अलग कोने से कई लोग आ रहे थे. ऐसे बहुत से मौके थे जब मैं उनकी मदद करना चाहता था, लेकिन नहीं कर सकता था.'
किंग खान ने आगे कहा, 'शो के प्रोड्यूसर्स मेरे कानों को खूब चिल्लाया करते थे. वो कहते थे- तुम ये नहीं कह सकते. तुमने पहले ही बहुत कुछ कह दिया है. आखिरी के चार या दो सवाल बहुत कठिन होते थे.'
शाहरुख ने इवेंट में ये भी बताया कि फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेर' में उन्हें केबीसी होस्ट का रोल ऑफर हुआ था. तब वो खुद शो को होस्ट कर रहे थे. ऐसे में उन्हें ये प्रोड्यूसर के साथ चीटिंग जैसा लगा था.
बाद में इस रोल को अनिल कपूर ने फिल्म में निभाया था. उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी. शाहरुख की बाद करें तो 2023 मे तीन ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देकर, वो सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं.