20 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहलाते हैं. अक्सर ही सुपरस्टार अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करते हैं. अब उन्होंने जल्दी मरने को लेकर बात की है.
शाहरुख खान ने अपने पेरेंट्स को छोटी उम्र में ही खो दिया था. अब एक इवेंट के दौरान शाहरुख ने जल्दी मरने को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो उन्हें पछतावा होगा.
दुबई में हुए ग्लोबल फ्राइट समिट के दौरान ने अपने पेरेंट्स के दुनिया छोड़ जाने पर बात करते हुए कहा कि उस मुश्किल वक्त ने उन्हें आगे कुछ करने का जज्बा दिया था.
उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनका आइडिया अपने माता-पिता को आश्वासन देने का था. वो उन्हें कह रहे थे, 'मैं अच्छा कर रहा हूं. आप जल्दी चले गए इसके लिए गिल्टी महसूस मत कीजिए.'
उनके इस विचार न सिर्फ शाहरुख की जर्नी में उन्हें गाइड किया बल्कि अपने बच्चों के लिए उनकी कमिटमेंट को भी बढ़ा दिया. एक्टर ने कहा कि खुश, हेल्दी और संतुष्ट जिंदगी चाहते हैं.
शाहरुख बोले, 'अगर मैं जल्दी मर गया तो मुझे बहुत गिल्टी फील होगा. हमारे पेरेंट्स हमें मिस कर रहे होंगे. अब मैं अपने बच्चों के प्रति अच्छी तरह का दृढ़ निश्चय रखता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि उनकी जिंदगी हेल्दी होनी चाहिए, वो खुश होने चाहिए. वो तीनों ही बहुत खूबसूरत हैं, बहुत प्यारे और मेहनती हैं.'
शाहरुख खान ने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान को 14 साल की उम्र में खो दिया था. इसके कुछ सालों बाद उनकी मां लतीफ फातिमा खान का भी देहांत हो गया था.
मां-बाप के बिना जिंदगी बिताने और मुश्किलों को लेकर कई बार शाहरुख खान ने बात की है. ऐसे में सुपरस्टार अपने बच्चों की जिंदगी के किसी पल को मिस नहीं करते हैं.