'कोई कहे एक्शन फिर मैं मर जाऊं...' शाहरुख खान की ख्वाह‍िश, सुनकर टूटेगा दिल

18 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. 2023 में धमाकेदार वापसी कर उन्होंने साल को अपने नाम कर लिया था. अब उन्होंने फिल्मों में काम पर बात की है.

शाहरुख ने कही ये बात

हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड मिला था. ऐसे में उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत की.

इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि वो अपनी जिंदगी के आखिरी दिन तक एक्टिंग करना चाहते हैं. उन्होंने मजाक में ये भी कहा कि वो फिल्म सेट पर मरना पसंद करेंगे.

उन्होंने कहा, 'क्या मैं हमेशा एक्टिंग करूंगा? हां. जब तक मैं मर नहीं जाता. मेरी जिंदगी का सपना है कि कोई कहे एक्शन और फिर मैं मर जाऊं.'

'वो बोलें- कट और फिर मैं उठूं ही न. तो हां, मैं हमेशा एक्टिंग करना चाहता हूं.' इसी बातचीत में शाहरुख ने स्टारडम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ये उनके काम के लिए मिले प्यार से अलग है.

उन्होंने कहा, 'मैं क्या करता हूं और वो क्या करते हैं इससे उसका कोई लेना देना नहीं है. तो मैंने कभी स्टारडमको जरूरी चीज की तरह नहीं देखा. हां, मैं इसकी बहुत इज्जत करता हूं.'

'इससे मुझे पहचान, प्यार और पैसा मिला है. मेरा परिवार इसकी वजह से खुश होता है. लेकिन स्टारडम ऐसी चीज नहीं है जो मैं अपने साथ लेकर चलता हूं. मेरे लिए मैं स्टारडम को टी-शर्ट की तरह पहनता हूं, टक्सीडो की तरह नहीं.' 

भले ही शाहरुख खान ने मजाक में अपनी  फिल्म सेट पर मारने की ख्वाहिश बता दी हो, लेकिन उनके फैंस के लिए दुनिया से उनके जाने का ख्वाब भी दर्दभरा है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में दोनों काम कर रहे हैं.