20 DEC
Credit: Instagram
धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को एनुअल डे फंक्शन था. यहां बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बच्चों ने परफॉर्म किया.
हर सेलेब्रिटी पेरेंट्स अपने बच्चों को चीयर अप करने पहुंचा था. फंक्शन में खान परिवार के लाडले अबराम ने भी परफॉर्म किया था.
अबराम की हौसला अफजाई करने शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना पहुंचे थे. अबराम को परफॉर्म करता देख तीनों प्राउड फील कर रहे थे.
शाहरुख ने बेटे के एक्ट को अपने कैमरे में कैद किया. वहीं गौरी-सुहाना कभी क्लैप करते, तो कभी खुशी से मुस्कराते.
अबराम ने स्कूल के फंक्शन में आराध्या संग परफॉर्म किया था. उनकी और आराध्या की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रोग्राम के आखिर में किंग खान ने हर साल तरह इस बार भी स्कूल के सभी बच्चों के साथ मिलकर स्टेज पर डांस किया. ऐसा कर उन्होंने माहौल जमा दिया.
वो फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' पर थिरकते दिखे. शाहरुख ही नहीं बाकी सेलेब्रिटी पेरेंट्स भी स्टेज पर झूमते दिखे.
अभिषेक-ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान-करीना कपूर भी स्टेज पर नजर आए. फैंस के लिए सभी सितारों को साथ देखना वाकई ट्रीट है.