27 May 2024
Credit: Instagram
शाहरुख खान की खुशी सातवें आसमान पर है. उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.
खुशी के इस मौके पर डबल सेलिब्रेशन का माहौल है. क्योंकि किंग खान के बेटे अबराम 27 मई को अपना 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
ये बर्थडे अबराम के लिए भी काफी स्पेशल रहने वाला है. उन्बें बर्थडे गिफ्ट में केकेआर की शानदार जीत जो मिली है.
आईपीएल 2024 के फाइनल का गवाह शाहरुख खान का पूरा परिवार बना था. अबराम ने भी फैमिली संग मैच एंजॉय किया.
सुहाना ने अपने लिटिल ब्रदर को जन्मदिन विश किया है. अबराम की फोटो पोस्ट कर लिखा- बर्थडे बॉय का अच्छा दिन.
फैंस ने भी अबराम को जन्मदिन की बधाई दी है. लिटिल अबराम क्रिकेट को काफी एंजॉय करते हैं.
वो अपने पापा शाहरुख खान के साथ केकेआर के ज्यादातर मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. दोनों बाप-बेटे शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं.
रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स जीती तो शाहरुख ने बेटी सुहाना और अबराम को गले से लगा दिया था. सभी इमोशनल दिखे.
जीत के बाद शाहरुख खान और उनकी फैमिली ने जमकर पोज दिए. कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी पहुंची थीं.