13 OCT 2024
Credit: Instagram
चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान चाइल्डहुड बडीज हैं. दोनों बचपन में खूब साथ में खेले हैं.
उतनी ही झगड़े और लड़ाई भी हुई है. अनन्या ने हाल ही में एक ऐसे किस्से का खुलासा किया जहां आर्यन खान ने उन्हें ब्लैकमेल किया था और धमकी भी दे डाली थी.
तनमय भट्ट से बातचीत में अनन्या बोलीं- मैं दिनभर क्या करती हूं, क्या खाती हूं इसकी वीडियोज रिकॉर्ड किया करती थी, लेकिन कभी पोस्ट नहीं की. मेरे पास आज भी हैं.
फोटोबूथ तभी एप्पल पर आया था तो मैं, सुहाना खान और शनाया कपूर अक्सर अपनी चीजें रिकॉर्ड करते थे. तो आर्यन हमें धमकी देता था.
वो कहता था कि वो सारी वीडियोज लीक कर देगा अगर हमने उसके लिए काम नहीं किया तो.
अनन्या अपनी इस मेमोरी को याद कर खूब हंसी और बोलीं- सब बचपन की मस्ती थी, और ये मेरी रैंडम ट्रॉमा स्टोरी है.
अनन्या पहले बता चुकी हैं कि उन्होंने एक बार गलती से सुहाना का फोन नंबर लीक कर दिया था. वो सुहाना को फेसटाइम कर रही थीं लेकिन एक्ट्रेस ने नहीं उठाया था.
इसके बाद अनन्या ने फेसटाइम का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था. नंबर को ब्लर भी नहीं किया था. तब सुहाना ने उन्हें बताया कि उनका फोन किसी ने हैक कर लिया है.
वर्कफ्रंट पर अनन्या की हाल ही में सीटीआरएल रिलीज हुई है, इससे पहले वो कॉल मी बे वेब सीरीज में नजर आई थीं. दोनों ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हैं.