तबीयत बिगड़ी फिर भी व्हीलचेयर पर बैठे फैन से मिलने रुके शाहरुख, जोड़े हाथ, गले लगाकर दिए पोज

23 MAY 2024

Credit: Instagram

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता है. वो अपने लवली जेस्चर से हर किसी का दिल जीत लेते हैं.

शाहरुख ने जीता दिल

ऐसा ही कुछ हाल फिलहाल में भी होता दिखा, जब मैच के बाद शाहरुख अपने स्पेशली एबल्ड फैन से मिलने रुके. 

शाहरुख ने व्हीलचेयर पर बैठे फैन से हाथ मिलाया, गले लगे उसे हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हालचाल पूछा. 

शाहरुख का ये वायरल वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है जिस दिन उनकी तबीयत बिगड़ी थी. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

शाहरुख का ये डाउन-टू-अर्थ जेस्चर देख फैंस कह रहे हैं- ये है रियल किंग. तबीयत खराब के बावजूद मिलने रुके. 

बता दें, शाहरुख की तबीयत खराब बताई जा रही है, वो अस्पताल में एडमिट हैं, उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी. 

इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है. फैंस उनकी चिंता में हैं.

बताया गया था कि शाहरुख की तबीयत मैच के बाद बिगड़ी थी, उन्हें तेज धूप और गर्मी से दिक्कत होने लगी थी.

वो तुरंत स्टेडियम से निकले,लेकिन बावजूद इसके बीच में रुककर फैन से मिलना उनके बाकी फैंस को खूब लुभा रहा है.